Top News

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने बिधूना कोतवाली की पूरी टीम को 11 हजार की चेक देकर सम्मानित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने बिधूना कोतवाली की पूरी टीम को 11 हजार की चेक देकर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश न्यूज़21
संवाददाता अंकित त्रिपाठी

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह राजावत ने कृष्ना की गुमशुदगी को खोजकर लाने पर बिधूना कोतवाली  में पहुंचकर  पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक सुनीति के दिशा निर्देश से इतनी बड़ी सफलता के लिये क्षेत्राधिकारी बिधूना के मुकेश प्रताप को व बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय को व पूरी सफलता हासिल करने वाली टीम के सुरजीत दरोगा ,सब इंस्पेक्टर अख्तर अली को , 11 हजार से कोतवाली बिधूना में पहुँचकर पुरस्कृत किया।और पूरी औरैया पुलिस को इस सराहनीय योगदान के लिये जमकर तारीफ की ।और कानून व्यवस्था पर कहा कि आप लोग साफ दिल से ईमानदारी से काम करे हम आपके हमेसा साथ है। वही समाज सेवी अभय सेंगर बच्चे को कपड़े देकर नवाजा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने