Top News

श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों से मिलती है प्रेरणा, सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए हमें: बेला थानाध्यक्ष

श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों से मिलती है प्रेरणा, सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए हमें:  बेला थानाध्यक्ष

सहार । महाशिवरात्रि  के पर्व के अवसर पर सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत जीवा  सिरसानी नरायनपुर स्थित जीवेश्वर धाम मंदिर में दो दिवसीय  रामलीला  का
समापन बेला थाना प्रभारी  ब्रजेश भार्गव व सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री यश प्रताप सिंह चौहान ने श्री गणेश जी व राम सीता की आरती करके व फीता काटकर किया। रामलीला महोत्सव में विगत
गुरुवार को  रात्रि रामलीला मंचन के दौरान रंग मंच कलकारों द्वारा सीताहरण, शबरी मिलन, बालि वध, सूपनखा की नाक काटने, एवं सीता खोज की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर बेला थाना प्रभारी ब्रजेश भार्गव  ने कहा कि श्रीराम ने सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलकर रावण से जीत हासिल की थी। उन्होने कहा कि भगवान राम एक आर्दश है और हमें श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों से प्रेरणा मिलती है कि हमें सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के आयोजक सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विकाश त्रिपाठी, डॉ विनोद त्रिपाठी ,पूर्व प्रधान योगेश तिवारी,आशीष अवस्थी ,देवेंद्र तिवारी , पुत्तन ,बबलू ,प्रदीप तिवारी ,महेश तिवारी ,पंकज तिवारी ,अंकित तिवारी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उधर मेले में महिलाओं ,युवा बुजुर्गों ने सामान की खरीद दारी कर आनंद लिया । इस अवसर पर गौरव शुक्ला, डॉ आशीष त्रिपाठी ,अमित त्रिपाठी ,सचिन दुबे चोटी वाला ,सुबोध बाजपेयी ,मनोज त्रिपाठी ,राज्य वर्धन सिंह ,अमित चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم