महिला थाना प्रभारी ने एन्टीरोमियो दल के साथ की सघन चैकिंग
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार के
निर्देशन द्वारा महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने आज एन्टीरोमियो दल के साथ नगर के ब्यस्ततम स्थान मालएवं बाजार,स्टेशन रोड, कोन्चिग सेन्टर के बाहर चेकिग की में घूमघूम कर दौरान जो युवक एवं युवती संदिग्ध दिखाई दिए , उनसे गहनता से पूछताछ की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि बाजार एवं माल मे फालतू न घूमे। महिला थाना प्रभारी ने ऐसे युवकों को चेतावनी भी दी कि यदि कोई युवक अथवा युवती बिना कार्य के घूमते हुए अथवा संदिग्ध हालत में दिखाई दिए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी,

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know